नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर चर्चाओं में बने हैं। इस बार सिंधिया ने राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर हल्ला बोल दिया है। यह स्पष्ट हो गया है की अब पार्टी सिर्फ ट्रोल तक सीमित रह गई है। मुझपर बिना सिर पैर के आरोप लगाकर मुख्य मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के बजाय आप इन तीन सवालों के जवाब क्यों नही दे पाते?
सिंधिया ने पहला सवाल किया कि पिछड़े वर्ग को अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नही क्यों नहीं मांग लेते? उल्टा यह भी कह देते है की आप सावरकर जी नही है तो माफी नहीं मांगेंगे। देश के सेवक के अपमान के बाद भी इतना अहंकार ठीक नही। दूसरे सवाल में सिंधिया ने पूछा कि जिस कोर्ट पर कांग्रेस हमेशा से उंगली उठाते हुए आई है आज अपने स्वार्थ के लिए उस पर इतना दबाव क्यों बना रही है?
वहीं सिंधिया का तीसरा सवाल था की आपके लिए नियम क्यों अलग है? क्या आप अपने आपको फर्स्ट क्लास नागरिक की कैटेगरी में रखने है? आप इस तरह अहंकार से घिरे है की आपको शायद ही यह सवाल की महत्वता समझ आए। आपको बता दें कि इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी पर बयान वॉर कर चुके है।
स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं ।
मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2023
सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस की खुद की कोई विचाधारा नही रह गई हैं। कांग्रेस के पास अब एक ही विचारधारा है वो है देशद्रोही की। यह ऐसी विचारधारा है जो कि देश के अनहित में ज्यादा काम करती है। वही, उन्होंने राहुल को मानहानि केस के दोषी पाए जाने पर भी “विशेष उपचार” के लिए कांग्रेस पार्टी की जमके आलोचना की थी।