मध्यप्रदेश के सीधी बस हादसे में 53 लोगों ने अपनी जान गवा दी हैं। इस बस में सफर कर रहे लोगों को तो मालूम भी नहीं था कि वो अपनी मंजिल पर जाने के लिए जिस बस को चुन रहे है वो उनकी आखिरी बस यात्रा होगी। इस बस हादसे में किसी ने अपने भाई तो किसी ने बेटी और परिवार के लोगों को खोया है, इस द्रश्य को देखकर प्रदेश के CM ने भी अपना दुःख जताया है।
वहीं इस हादसे के बाद सीएम शिवराज सीधी पहुंचे थे। जहां उन्होंने मृतक लोगों के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही उन्होने वहीं विश्राम किया। लेकिन विश्राम व्यवस्था में आई कमी और मच्छरों एवं बहती हुई पानी की टंकी के कारण वह रात भर सो नहीं पाए। ऐसा माहौल देख सीएम शिवराज ने संभागीय कमिश्नर राजेश जैन को जमकर फटकार लगाई साथ ही कमिश्नर ने सीधी स्थित सर्किट हाउस के प्रभारी उपयंत्री को किया निलंबित।