नई दिल्ली: देश में इस समय महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में हर व्यक्ति सस्ती चीजों को खरीदना चाहता है. अगर आप कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. पोको कंपनी ने एक सस्ता स्मार्टफोन निकाला है यह स्मार्टफोन आपको 10 हजार रुपये से कम के बजट में मिल जाएगा. साथ ही आपको इसमें कई तरह के फीचर्स और बैटरी बैकअप भी अच्छा मिलेगा.
पोको कम्पनी का स्मार्टफोन लॉन्च
दरअसल पोको कंपनी ने अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पोको c-51 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन लोगों की हर जरूरत को पूरा करेगा. इस फोन को आप ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं जिसमें सबसे अच्छा माध्यम फ्लिपकार्ट है. पोको कंपनी ने इसे स्मार्टफोन को लोगों के बजट को देखते हुए भारत में लॉन्च किया है.
शानदार है स्मार्ट फोन के फीचर्स
अगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.52 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन, एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया जा रहा है. अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दे रहा है. आपको यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ G36 SOc चिपसेट के साथ मिल रहा है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 को एडिशन पर चलता है. इसमें 2G, 3G, 4G और 4G VOLTE कनेक्टिविटी मिल रही है.
Experience max power, speed, & performance in the all-new POCO C51 with its MediaTek Helio G36 processor, a 6.52” display, and a 7GB Turbo RAM*.
Sale goes live on 10th April, 12 noon on @flipkart, starting at ₹7,799**.
**Special first sale day price pic.twitter.com/DNTZels62N
— POCO India (@IndiaPOCO) April 7, 2023
Also Read – MP के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, जानिए कब तक होगी ये बेमौसम बारिश
इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिल रहा है. साथ ही सेकेंडरी कैमरा 5mp का दिया जा रहा है. साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. इसके अलावा फोटो मोड वीडियो मोड समेत कई तरह के सपोर्ट कर रहा है.
जानिए स्मार्टफोन की कीमत और स्टोरेज
अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो 5000 एमएएच दी गई है. इसके अलावा स्टोरेज 4GB रैम और 3GB वर्चुअल रैम दी गई है. इसके अलावा 64 जीबी का डिवाइस एक्सटर्नल स्टोरेज दिया गया है. वहीं अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में 9999 रुपये में लांच हुआ है. इस स्मार्टफोन को आप स्मार्टफोन की सेल में 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 7799 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं.