बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। वहीं वह अपने स्टाइल और फैशन के चलते भी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। करीना ने जब से इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है तब से ही वह लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती ही रहती है। अब करीना अपने प्रेग्नेंसी के थर्ड फेज में हैं। घरवालों के साथ उनके फैंस भी आने वाले मेहमान के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
ऐसे में हाल ही में एक ज्योतिष ने उनके आने वाले बच्चे को लेकर भविष्यवाणी की है। वहीं उनकी डिलीवरी से पहले ही उनके दूसरे बच्चे के लिए तोहफे आने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक ज्योतिष ने ये भविष्यवाणी कर दी है की इस बार उनको बेटा होगा या फिर बेटी। जिस ज्योतिष ने ये भविष्यवाणी की है उन्होंने विराट और अनुष्का के घर आई नन्ही मेहमान को लेकर भविष्यवाणी की थी।
वहीं उस ही ज्योतिष का करीना को लेकर बताया है कि इस बात उनको बेटी होगी। बता दे, करीना ने अगस्त 2020 में फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की खुशखबरी को शेयर किया था। जिसके बाद से ही वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में छाई हुई है। दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि करीना फरवरी के दूसरे हफ्ते में बेबी को जन्म देने वाली थीं, लेकिन अब समय आगे हो गया है। अब वह जल्द ही दूसरे बेबी को जन्म दे सकती है।