खतरनाक हो रही कोरोना की रफ्तार! पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने नए केस, पढ़िए ताजा अपडेट

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। देश में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिकित्सकों और सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है।

विश्व स्वास्थ संगठन ने भी कोरोना को लेकर चेतावनी जारी की है। इन सबके बीच देश में कोविड के बढ़ते हुए मामलों को देखते कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इस बैठक में देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कोरोना केस की समीक्षा की और निर्देश दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों को सलाह देते हुए कहा, राज्य लोगों को कोविड नियमों का पालने करने के लिए आगाह करना शुरू करें।

Also Read – Indore: ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों फिर मामलों में इजाफा देखा गया है। पिछले 24 घंटों में 6115 नए मामले सामने आए जबकि कल ये आंकड़ा 6050 था। इसके बाद शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 31194 हो गई है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 926 मामले सामने आए जबकि संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई।

देश में शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 31194 हो गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हुई है। केंद्र ने शुक्रवार को राज्यों से कहा कि वे इन्फ्लूएंजा, गंभीर सांस का संक्रमण जैसी बीमारियों के टेस्ट और मॉनिटरिंग के साथ ही उभरते हुए कोविड हॉटस्पॉट की पहचान करें।