ब्रिटिश PM ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति को मिला पद्मभूषण, सोशल मीडिया पर कहीं ये बात…

Share on:

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्‍यक्ष सुधा मूर्ति को भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्‍कार पद्मभूषण से बीतें दिन सम्मानित किया गया। उन्हें नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर उनके दामाद तथा ब्रिटैन के पीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनको बधाई देते हुए ख़ुशी जाहिर की।

इस कार्यक्रम में अक्षता भी उपस्थित थीं। उन्होंने अपनी माता सुधा मूर्ति और पिता नारायण मूर्ति के प्रति अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर व्यक्त किया। ऋषि सुनक ने अपनी पत्‍नी अक्षता मूर्ति के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ”गर्व का दिन।’ अक्षता मूर्ति ने अपनी मां को सम्मानित किए जाने के बाद गुरुवार को ट्वीट किया, “कल, मैंने अपनी मां को भारत के राष्ट्रपति से पद्म भूषण प्राप्त करते हुए गर्व के साथ देखा।

‘पिछले महीने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, मैंने अपनी मां की एसटीईएम (STEM) से कहानी कहने तक की असाधारण यात्रा पर विचार किया। उनके धर्मार्थ और स्वयंसेवी प्रयासों ने मेरे लिए उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा के रूप में काम किया है। हमेशा यह पूछने पर कि क्या वह और अधिक कर सकती हैं, उन्‍होंने अनगिनत बार अपने समुदाय को वापस दिया है।

Also Read : BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय के बोल, ढंग के कपड़े न पहनने वाली लड़कियों को बताया शूर्पणखा

गौरतालब है, इस बार पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने वाली शख्सियतों की लिस्ट में कुल 106 नामों को शामिल किया गया है। इनमें 91 लोगों को पद्म श्री, 9 लोगों को पद्म भूषण और 6 लोगों को पद्म विभूषण दिए गए हैं। बता दें, आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस वर्तमान में दुनिया भर में कारोबार कर रही है। इसे शुरू करने में सुधा मूर्ति का अहम रोल माना जाता है, इस कंपनी की शुरुआत की नींव मात्र 10 हजार रुपये से की गयी थी।