आज का दिन बेहद ही खास रहने वाला हैं, क्योंकि आज दुनिया के सबसे बड़े रक्षक अर्थात महावीर बजरंगबली का अवतरण दिवस हैं। हिंदू धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक चैत्र पूर्णिमा के दिन संकटमोचक बजरंगबली जी का जन्म हुआ था। आज बेहद ही शुभ दिन हैं क्योंकि आज हनुमान जन्मोत्सव हैं। आज 6 अप्रैल 2023, गुरुवार को पूरा देश हनुमान जन्मोत्सव मना रहा है। यह दिन हनुमान की कृपा पाने के लिहाज से काफी विशेष होता है। ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली जी का सच्चे ह्रदय से याद करना जातक के जीवन की समस्त कठिनाइयों को समाप्त कर देता है। आज हनुमान जन्मोत्सव पर कुछ मुहूर्त ऐसे हैं, जिनमें हनुमान जी की पूजा करना उपाय करना आपको और आपके करियर को काफी बड़ा मुकाम देगा।
हनुमान जन्मोत्सव 2023 पूजा उपाय शुभ मुहूर्त
- चर का मुहूर्त (सामान्य) – सुबह 10.49 – दोपहर 12.24
- अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.59 – दोपहर 12.49
- लाभ का मुहूर्त (उन्नति) – दोपहर 12.24 – दोपहर 01.58
- शाम का मुहूर्त (शुभ) – शाम 05.07 – शाम 06.41
- रात्रि मुहूर्त (अमृत) – शाम 06.42 – रात 08.07
Also Read – MP Weather : प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हनुमान जन्मोत्सव पर महा उपाय
यहां दिए गए शुभ मुहूर्त में हनुमान चालीसा का पाठ करना, मंत्रों का जाप करना या कुछ विशेष उपाय करना आपको बेहद अधिक लाभ देगा। ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी को शीघ्र ही पसंद करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आज हनुमान जन्मोत्सव पर करना बहुत लाभ देगा।
- आज हनुमान जन्मोत्सव के दिन पीपल के 11 पत्तों को स्वच्छ जल से धो कर किसी साफ़ वस्त्र से पोंछ लें। फिर इन पर एक कलम की सहायता से चंदन से श्री राम का नाम लिखें और उनकी माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें। यह उपाय आपके जीवन के समस्त कष्ट और दुखों को दूर कर देगा। इसी के साथ ही पैसों की तंगी भी दूर होगी।
- हनुमान मंदिर जाकर बजरंबली के सामने सरसों के तेल अर्थात कच्ची घानी का एक दीपक एवं एक दीपक घी का प्रज्वलित करें। संकटमोचन भगवान को पान का बीड़ा जरूर अर्पित करें। फिर पूरी श्रद्धा के साथ बजरंग बाण का पाठ करें। आपका सम्पूर्ण जीवन खुशियों से भर जाएगा।
- आज हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर किसी भी हनुमान मंदिर में काली उड़द के 11 दाने, सिंदूर चमेली का तेल, फूल, प्रसाद आदि चढ़ाएं। इसी के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इस उपाय से कुंडली के दोष दूर होते हैं। मंगल ग्रह शुभ फल देने लगता है और इसी के साथ जातक के जल्द विवाह के योग भी बनने लगते हैं।
- हनुमान मंदिर जाकर पूरे भक्ति भाव से भगवान संकटमोचन के दर्शन करें। फिर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे हनुमानजी खुश होंगे और आपको सारी कठिनाइयों से निजात मिलेगी।