कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए पांच हजार से ज्यादा केस

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा यानी 5,335 मामले सामने आए हैं। इससे पहले यानी मंगलवार को देश में 4,435 लोग संक्रमित पाए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25,587 हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, देश में लंबे समय के बाद एक दिन में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में अब भारत सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है। सभी राज्यों को निर्देशित कर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

Also Read – Live Darshan : हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कल यानी बुधवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अधिवक्ताओं को कोर्ट में वर्चुअली पेश होने की अनुमति दे दी है। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने ये फैसला लिया है। सीजेआई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वकीलों को सुनने का इच्छुक है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला की एक पीठ ने कहा कि अदालत वकीलों को ‘हाईब्रिड मोड’ से पेश होने की अनुमति देने को तैयार है।