देशभर में इन दिनों हिमांचल तरफ से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई प्रदेशों में मौसम के साथ तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हालांकि इस बेमौसम बारिश से आम जनता और किसान परेशान है। अगर तापमान की बात करें तो अगले पांच दिनों के दौरान देशभर में अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा।
अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज यहाँ न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते से राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त गर्मी की शुरुआत होगी। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि 8 अप्रैल से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से आने वाले समय में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पर्वतीय इलाके गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, असम, मेघालय सहित अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख सहित हिमाचल, उत्तराखंड में मध्यम बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना है, उत्तराखंड में ओलेवृष्टि की उम्मीद है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दिनभर आंशिक तौर पर बादल छाये रहे। वहीं, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की माने तो 8 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अलर्ट हो रहा है जिसकी वजह से एक बार फिर से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Also Read : 14 विपक्षी दलों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, CBI-ED के मनमाने इस्तेमाल का लगाया था आरोप
मौसम पूर्वानुमान की मानें तो, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, जम्मू और कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो गया है। जिस वजह से इन क्षेत्रों में मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु , केरल ,ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।