सीधी बस हादसा: मृतकों की संख्या बढ़ी, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 17, 2021

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी से सतना जा रही बस बीते दिन बाणसागर नहर में डूब गई थी, जिसके बाद इस हादसे में 51 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के घरवालों को 5 लाख देने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में अब बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीधी पुलिस ने आज उस आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। रामपुर नैकिन थाना पुलिस और पीवराव चौकी पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।


बता दें कि मंगलवार (कल) सुबह 50 से ज्यादा यात्रियों को सीधी से सतना लेकर जा रही बस बाणसागर नहर के पास हादसे का शिकार हो गई थी। दुर्घटना के बाद बस में सवार 7 यात्री तैर कर बाहर आ गए थे, लेकिन 51 यात्रियों के शव बरामद हो चुके हैं। इसमें 47 के शव देर रात तक मिल गए थे। जिसके बाद अब सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या 51 हो चुकी है।

मंगलवार रात तक 47 शव मिले थे, बुधवार को 4 बॉडी और मिलीं। जिसमें 5 महीने की बच्ची का शव रीवा में मिला। 3 लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। वहीं अब आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल पहुंचेंगे। वे पीड़ित परिवारों से भी मिलेंगे।

वहीं रीवा के सिमरिया निवासी बस ड्राइवर 28 साल के बालेंद्र विश्वकर्मा पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका एक ड्राइविंग लाइसेंस हादसे में बह गया जबकि दूसरा लाइसेंस रीवा में है, वही गाड़ी के दस्तावेज सतना में है। इसके बाद बालेंद्र के ड्राइविंग लाइसेंस और बस के डॉक्यूमेंट्स के लिए दो टीमें रीवा और सतना भेजी गई हैं।

पुलिस लगातार ड्राइवर से यह पता करने में जुटी है कि क्या वह पहले भी ओवरलोड कर बस चलाता था? ASP अंजूलता पटले के मुताबिक, बस में कुल 63 यात्री सवार थे। इनमें से तीन यात्री हादसे से पहले ही बस से उतर गए थे। वहीं 60 यात्रियों में छह की जान बचाई जा चुकी है।