अमेरिका: टेक्सास में ठंड का कहर जारी, बर्फीले तूफान से हुई 21 की मौत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 17, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास में ठण्ड का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते टेक्सास में आए बर्फीले तूफान के चलते 21 लोगों की मौत हो गई है। कई इलाकों में पावर कट भी हुआ है जिसके चलते इन इलाकों में लाखों लोग फंसे हुए हैं। साथ ही पूरे इलाके में चेतावनी भी जारी कर दी है। इलाके में और बारिश होने की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं प्रदेश के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीते रविवार को ही टेक्सास में आपातकालीन आपदा की घोषणा कर दी थी। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इन इलाकों में मदद के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं बिजली न होनी की समस्याओं से जुंज रहे लोगों ने इलाकों को लेकर गवर्नर ग्रेग एबॉट ने राहत सामाग्री पहुंचने पर जोर दिया है। उनके तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बहुत सारी कंपनियां कोल, नेचुरल गैस और विंड पावर से बिजली नहीं बना पा रही हैं जिसके चलते पावर कट की समस्या सामने आई है।

गवर्नर ने कहा कि ERCOT और PUC विद्युत आपूर्ति जारी रखने के लिए दिनरात मेहनत कर रही हैं। टेक्सास के लोगों को हर संभव मदद की जा रही है जिससे कि वह अपने जरूरी काम कर सकें। साथ ही उन्होंने लोगों से बिजली बचाने के लिए कहा है और सड़कों से दूर रहने की अपील की है। गवर्नर ने कहा कि राज्य प्रशासन बिजली बनाने वाली प्राइवेट कंपनी के साथ काम कर रही है ताकि जल्द से जल्द पावर कट की समस्या से निदान पाया जा सके।