CM शिवराज ने राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना, बोले-कांग्रेस के लिए राहुल नहीं ‘राहु’ बन गए हैं

mukti_gupta
Updated on:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम बोले राहुल नेहरू-गांधी परिवार का सबसे असफल, कमजोर, गैर जिम्मेदार, लापरवाह और अहंकारी नेता है। इसके साथ ही बताया कांग्रेस के लिए राहुल नहीं “राहु” बन गए हैं। इसलिए पूरे देश में तो अमृतकाल चल रहा है और कांग्रेस में राहुकाल चल रहा है।

सीएम शिवराज ने आज मुख्यमंत्री भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस अवसर परउन्होंने कहा आगे कि जहां देश ‘अमृत काल’ (स्वर्ण काल) से गुजर रहा है, वहीं कांग्रेस ‘राहु काल’ का सामना कर रही है। बता दें कि राहु, एक काल्पनिक खगोलीय पिंड है, जिसे हिंदू ज्योतिष के तहत बुरे प्रभाव के रूप में जाना जाता है। अहंकार में डूबे राहुल गांधी ने जाति को ही चोर बता दिया। जिसके बाद अब माफ़ी मांगने से भी इंकार कर दिया।

Also Read : रेल में सफर करते हुए सामान गिरने पर तुरंत करें ये काम, मिल जाएगा जल्द आपका सामान

गौरतलब है कि आज कांग्रेस नेता तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा राहुल गांधी के खिलाफ नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो भी कार्रवाई की है, लोकतंत्र में ऐसा उदाहरण नहीं मिलेगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा था। उनकी लोकप्रियता शिखर तक पहुंच रही थी, भाजपा सरकार बहुत डरी हुई है।