इंदौर में पूर्व मंत्री गौरी शंकर का बड़ा बयान, कहा- मानसिक रूप से दीवालिया हो चुके हैं राहुल गांधी

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं वैसे ही राजनीतिक बयानबाजी भी जारी हैं। अब इंदौर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा, ‘जो सरकार नहीं, उसके संदर्भ में कोई बात करने का सरोकार नहीं। कमलनाथ ने पिछले चुनाव में वचनपत्र जारी किया था। हम राम के देश के लोग हैं। रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। लेकिन कांग्रेस ने अपने वचन पूरे नहीं किए।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, अभी कुछ दिनों पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया था कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 500 में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीना मिलेंगे। कमलनाथ के इसी ऐलान को लेकर मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन ने रेसीडेंसी पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

Also Read – इंदौर में उठी अभिनेत्री तापसी पन्नू पर केस दर्ज करने की मांग, अश्लीलता फैलाने का लगा हैं आरोप, जानिए पूरा मामला

गौरी शंकर बिसेन ने इंदौर में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर भी बातचीत की हैं उन्होंने कहा कि, मैं राहुल गांधी को पहचानता ही नहीं। जिन राहुल गांधी महोदय को यह पता नहीं कि हम सत्ता में आएंगे। धारा 370 को समाप्त करने का जो बयान देते हैं, उन्होंने देखा कि जवान की पत्नी की मेहंदी भी नहीं उड़ी और पति देश की रक्षा करने में और कश्मीर को बचाने में शहीद हो जाता है। मैंतो कहना चाहता हूं ति राहुल गांधी जी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं।