दिल्ली के कृषि भवन में उन्नति हॉल में ग्रामीण विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन की बैठक हुई । इस बैठक में केबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह और राज्य मंत्री निरंजन ज्योति के साथ पी.एस. व सांसद अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। इस बैठक में मंत्रालय की कमेटी के सदस्य गोविन्द मालू ने ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस मीटिंग के दौरान राज्यों के ग्रामीण विकास औऱ महिला सशक्तिकरण के अधिकारी वर्चुअल जुड़े रहे थे। यह बैठक साढ़े तीन घण्टे लंबी चलीं। इस बैठक में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की समीक्षा की गई। वहीं बैठक में मंत्री ने कार्यान्वयन और जन भागीदारी ज्यादा करने पर जोर दिया, जिससे इस विभाग का लक्ष्य पूरा हो सकें।
बैठक में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार 10 करोड़ महिलाओं को समूह रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाकर उनकी आय 1 लाख साल करेगी। फिल्हाल, 65 लाख के लक्ष्य में से 59 लाख महिलाएं लखपति बन चुकी है। वहीं, मंत्री ने नाबार्ड और बैंकों को निर्देशित किया कि महिलाओं को रोजगार के लिए जल्द ऋण उपलब्ध कराया जाएं। अजा-जजा क्षेत्र की महिलाओं को प्राथमिकता से स्व-रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। सरकार ने इसको लेकर योजना बनाई है।