देश में एक बार फिर से मौसम करवटें बदलता दिखाई दे रहा है। बढ़ते टेंपरेचर के दौरान ऐसे कई कयास लगाए जा रहे थे कि इसबार गर्मी जल्द ही दस्तक देने वाली है। मौसम के बदलते ही Delhi और इसके आस पड़ोस के राज्यों में बरसात का आगाज हो चूका है। Punjab, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh, Rajasthan और Chandigarh में 20 से लेकर 30 मार्च तक बरसात की संभावनाएं तेज हैं। पश्चिम और मध्य भारत में भी टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी।
देश के इन राज्यों में बारिश की दस्तक
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद सही आस पड़ोस के कई क्षेत्रों में बरसात की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान दिल्ली के अक्षरधान, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, वसंत विहार, आरके पुरम, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी में आज हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। हरियाणा की बात करें तो इसके यमुनानगर, नरवाना, बरवाला, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, कांधला, बिजनौर, हस्तिनापुर और चांदपुर में भी बारिश के होने की संभावना है।
दिल्ली में मौसम ने ली करवट
दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। देश की राजधानी में आज ठंडी-ठंडी हल्की हवाओं के साथ 18 मार्च को बारिश की एंट्री हुई है। आज यानी 24 मार्च को दिल्ली का न्यूनतम टेंपरेचर 16 डिग्री और अधिकतम टेंपरेचर 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। आज पूरे दिन बादल गरजने के साथ बारिश होने के कई अनुमान भी जताए जा रहे है। इसके अतिरिक्त 24 और 30 मार्च को भी बारिश के आसार हैं।
देश के इन इलाकों में बारिश की छटा दिखेगी
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक आंध्रप्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से, नागालैंड, मणिपुर, तेलंगाना और सिक्किम में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बाकी के पूर्वोत्र भारत, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बाकी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।