भोपाल। देश में हर तरह के परिवहन सेवाओं को व्यापक विस्तार देने के लिए काम किया जा रहा है। हवाई सेवाओं के लिए भी तेज गति से राज्य सरकारें भी प्रयासरत है। इन सबके बीच पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी की मध्य प्रदेश में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। लेकिन इसपर अभी लोगों का सस्पेंस बना हुआ है।
अभी कुछ दिनों पहले ही राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा के संसद में पूछे सवाल के लिखित जवाब से खुलासा हुआ है कि, मध्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की बात का कोई भी प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से सेंट्रल गवर्नमेंट को नहीं भेजा गया है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में अपने जवाब में यह कहा था कि हमारे पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं, इसके बाद विवाद खड़ा हो गया था।
Also Read – मुंबई में बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार: पुलिस ने आयोजकों को दिया नोटिस, दी ये चेतावनी
लेकिन अब तमाम विवादों के बीच इंदौर-भोपाल के बीच ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर एक बार फिर जनसंपर्क विभाग MP ने एक पोस्ट मुख्यमंत्री के हवाले से जारी की है। इस पोस्ट में लिखा हुआ है कि, भोपाल-इंदौर के बीच 25 हजार एकड़ भूमि पर बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट और मेगा निवेश क्षेत्र। माना जा रहा है की मामला सांत होने के बाद अब एक बार फिर सरकार ने इसकी पुष्टि की है।