अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दोनों पायलट शहीद

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 16, 2023

अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर के करीब से काफी दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट्स की मौत हो गई। पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए के रूप में हुई है।


अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दोनों पायलट शहीद

बता दें यह हेलिकॉप्टर मंडला हिल्स इलाके में क्रैश हुआ। वहीं पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए के रूप में हुई है। रक्षा प्रवक्ता ने इस पूरी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह 9 बजे जिले के सांगे गांव से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और वह असम के सोनितपुर जिले के मिस्सामारी जा रहा था।

सेना के इस्टर्न कमांड ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए बताया, ‘लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिता समेत सभी रैंक के अधिकारियों ने वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश के मांडला में लाइन ऑफ ड्यूटी के दौरान जान गंवाई। भारतीय सेना मृतक जवानों के परिवार के साथ खड़ी है।’