महू कांड : आदिवासी महिला की हत्या पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, कहा -MP में फैल गया है जंगलराज

Suruchi
Published on:

एक आदिवासी युवती की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या के बाद महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पुलिस और आदिवासियों में हुए संघर्ष की घटना और उसमें कथित तौर पर पुलिस की गोली से एक आदिवासी की मृत्यु के मामले में पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर काग्रेस के आदिवासी विधायकों के दल ने घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचने के पहले महू में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में जंगलराज फैल गया है।

कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पूरी तरह से असफल साबित हो गये हैं। पहले आदिवासी युवक की हत्या कर दी गई और उसके बाद दस लाख रुपये का चेक देकर आदिवासियों की जान की कीमत लगाई जा रही है। आदिवासी अब इसे बर्दाश्त नहीं करने वाले, मध्यप्रदेश की इस आदिवासी विरोधी सरकार के विरुद्ध संघर्ष अब और तेज होगा।

महू में मीडिया से चर्चा के बाद जांच दल में शामिल सभी नेतागण सर्वश्री कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी, पांचीलाल मेड़ा के साथ ही इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, अंतर सिंह दरबार, संतोष सिंह गौतम, कैलाश दत्त पांडे, हेमंत पाल, महू शहर अध्यक्ष पप्पू खान भी मृतक परिवार के निवास पर ग्राम माधवपुरा, छोटी जाम, बड़गोंदा रोड पहुंच रहे हैं। यह दल पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ जी को सौंपेगा।