देश में बीतें कुछ समय से मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। एक तरफ जहाँ कई राज्यों में तेज गर्मी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बादलों के साथ बारिश भी हो रही है। फरवरी के आखिरी हफ्ते से ही कई राज्यों में तेज धुप के साथ गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन फिलहाल कई राज्यों में मौसम के मिजाज में काफी परिवर्तन भी देखा जा रहा है।
राजधानी में एक बार फिर बदला मौसम
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, इसके साथ ही दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए हुए है। हालांकि कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई। IMD ने भी 17 से 20 मार्च तक दिल्ली में बारिश की संभावना व्यक्त की है जिसकी वजह से आने वाले समय में तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी।
इन राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा। जिस वजह से तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 और 18 मार्च को बारिश देखने को मिलेगी।
अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो में मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने वाली है। जिसकी वजह लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने इस सप्ताह यूपी में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 16 से 20 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Also Read : Indore : महापौर भार्गव ने राजवाड़ा पर शहर के चौथे ‘मेयर पास’ सेंटर का किया शुभारंभ
16 मार्च यानि आज से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लेह-लद्दाख, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद सहित पर्वतीय क्षेत्र उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया। हालांकि मार्च के आखिर सप्ताह तक कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज गर्मी पड़ेगी।