भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ आज फैसला सुनाएगी। भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए आज फैसला सुनाएगी।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, 12 जनवरी को पांच जजों के संविधान पीठ ने लगातार तीन दिनों तक सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। आज एक बार फिर इस मामले पर सुनवाई होनी है। आज भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों की ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और देश की निगाह इस फैसले पर टिकी हुई है।
भोपाल गैस पीड़ित लंबे समय से मुआवजे को लेकर आवाज उठाते रहे हैं और अब फैसले की घड़ी आ गई है। 12 जनवरी को पीठ ने पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने के लिए यूसीसी की उत्तराधिकारी फर्मों से अतिरिक्त 7,400 करोड़ रुपये की मांग वाली केंद्र की क्यूरेटिव याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब इस मामले पर आज फैसला होगा।
Also Read – नहीं रहे करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी, देर रात हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
केंद्र ने मुआवजे में बढ़ोतरी के लिए दिसंबर 2010 में शीर्ष अदालत में एक उपचारात्मक याचिका दायर की थी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, भोपाल गैस त्रासदी में हजारों लोगों की जान चली गई थी और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा था। भोपाल गैस पीड़ितों को 7400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त मुआवजा दिलवाने के लिए केंद्र सरकार ने क्यूरेटिव याचिका दाखिल की है।