मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत, अब 21 मार्च को होगी अगली सुनवाई

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 10, 2023

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 21 मार्च को सुनवाई होगी। राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत और रिमांड पर बहस हुई। मनीष सिसोदिया को आज जनामत नहीं मिल सकी है। वहीं दूसरी ओर उससे पहले ही ED ने मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड की मांग की है।

मनीष सिसोदिया की तरफ से वकील दयान कृष्णन ने कोर्ट में कहा कि ये ED का मामला ही नहीं है। अगर ये ईडी का मामला है तो कोर्ट को यह दिखाना होगा कि शराब घोटाला मामले में लिया गया पैसा मनीष सिसोदिया के पास गया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 21 मार्च तय की है। फिलहाल सिसोदिया को 21 मार्च तक CBI कस्टडी में रहना होगा। ED की रिमांड पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Also Read – 13 मार्च को भोपाल में कांग्रेस का बड़ा आंदोलन, राजभवन का घेराव करने की तैयारी, कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। फिर ईडी ने गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अब बताया जा रहा है कि, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी है।