हिंदू शास्त्रों में अग्नि को बहुत ही पवित्र स्थान प्राप्त है। कहते हैं कि पंचत्तवों में अग्नि का विशेष स्थान है। इस बार 7 मार्च, मंगलवार के दिन यानी की आज होलिका दहन किया जाएगा. ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन की अग्नि इतनी पवित्र होती है कि उसमें व्यक्ति के सभी कष्ट, संकट भी नष्ट हो जाते हैं।
होलिका दहन के समय प्रातः पूजा में माता लक्ष्मी को 108 मखाने की माला बनाकर अर्पित करें। वहीं शाम के समय गाय को एक रोटी में पांच बताशे और उसपर चांदी का वर्क लगाकर खिलाएं। साथ ही चावल की खीर बनाकर कुष्ठाश्रम में या किसी जरूरतमंद को दान कर दें। ऐसा करने से व्यक्ति को भाग्य का साथ मिलता है और सभी दुःख दूर हो जाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के दिन होलिका प्रज्वलित होने के बाद उसमें 11 उपलों की माला, पान, सुपारी, नारियल, अक्षत, चना और भोग के लिए मिठाई आदि अर्पित की जाती है. इसके बाद भगवान श्री विष्णु के नाम का स्मरण करते हुए, होलिका की अग्नि की परिक्रमा करने से व्यक्ति के सभी दुख-संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। इस दिन होलिका दहन के समय अग्नि में इन चीजों को अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
Also Read – पेंशनधारकों को 15 मार्च से पहले मिलेगी बड़ी सौगात, इस दिन होगा एरियर का भुगतान, अकाउंट में आएंगे 1 लाख!
होलिका की अग्नि में अर्पित कर दें ये चीजें
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक होलिका दहन के वक्त अग्नि में कुछ वस्तुओं को अर्पित करने से लाभ होता है।
- इस दिन चुपके से काले तिल को अग्नि में डालने से व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
- वहीं, यदि किसी बीमारी से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए हरी इलायची और कपूर का उपयोग करें। इसे होलिका दहन की अग्नि में अर्पित करें।
- यदि आप धन लाभ चाहते हैं तो होलिका की अग्नि में चंदन की लकड़ी अर्पित कर दें।
- रोजगार के लिए पीली सरसों का उपयोग जरूर करें।
- यदि किसी जातक को विवाह से रिलेटेड प्रॉब्लम आ रही है। या फिर दांपत्य जीवन में किसी भी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, तो इसके लिए हवन सामग्री का उपयोग करें।
- कहते हैं कि नेगेटिव एनर्जी से निजात पाने के लिए होलिका दहन के दिन काली सरसों अग्नि में अर्पित करने से लाभ होगा।
होलिका दहन को हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है। ऐसा कहते हैं कि इस दिन होलिका दहन के बाद उसकी राख को घर ले आएं और किसी पात्र में सुरक्षित रख लें। घर से बाहर किसी आवश्यक काम से जाते समय इसका तिलक मस्तक पर लगाकर ही घर से निकलें। इस उपाय को करने से हर कार्य में सफलता मिलेगी।