दमोह: लुटेरी दुल्हन के किस्से आप लोगो ने पहले भी कही बार सुने होंगे, और इस मुद्दे पर बॉलीवुड में फिल्मे में बनी है। इस लुटेरी दुल्हन का मतलब होता है लड़की शादी करने के बाद अपने पति के घर को ही साफ़ करके निकल जाती है, वैसे तो ये सब सुनने में अजीब लगता है लेकिन ऐसा आज के समय में भी हो रहा है। बता दे कि लुटेरी दुल्हन का यह मामला मध्यप्रदेश के दमोह का है, जहा पर जिस पत्नी के साथ पति ने सात फैरे लिए और शादी के बंधन में बंधकर जीवन भर एक दूसरे के साथ रहने के वचन लिए थे उसी पति के घर को लूट लिया। इस मामले की खबर आग की तरह फ़ैल गयी जिसके बाद से दमोह में शादी की लालसा पाले लोग डरे हुए हैं।
यह लुटेरी दुल्हन का मामला दमोह जिले के रनेह में सामने आया है, यहां रहने वाले पुष्पेंद्र की पत्नी ने उन्हें शादी के कुछ दिन बाद ही बहाना बनाकर छोड़कर चली गई, इतना ही नहीं इसके बाद पुष्पेंद्र ने जब उन्होंने उससे मिलने की कोशिश की तो धमकी मिलने लगी। दरअसल दोनों की शादी कोरोना के बाद रनेह थाना के गांव हरद्ववानी के पुष्पेंद्र की शादी 25 नवंबर 2020 को धनवंतरी नगर जबलपुर की प्रीति शर्मा से हुई। बता दे कि ये शादी बिलकुल
रीती रिवाज से कराई गयी थी, इस शादी के लिए दूल्हे से 2 लाख रूपये भी लिए गए थे और इस शादी को कटनी के एक मंदिर में सीमा दुबे, राज दुबे और कृष्णा दुबे ने सम्पन्न कराया था।
क्या बनाया था बहाना-
पुष्पेंद्र और प्रीति की शादी के बाद प्रीति ने अपने जीजा की तबीयत खराब होने का फोन आया, जिसके बाद पुष्पेंद्र अपनी पत्नी को लेकर जबलपुर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पत्नी प्रीती को सीमा दुबे के कहने पर छोड़ दिया और घर आ गए। लेकिन जब ज्यादा ही दिन हो गए तो पति पुष्पेंद्र ने उसे फोन किया सुर इस फ़ोन का कोई जवाबी नही मिला जिसके बाद पुष्पेंद्र सीधे जबलपुर पहुंच गए लेकिन वहां भी उसका कोई पता नहीं चला उल्टा उसने कई बार संपर्क करने की कोशिश की तो सीमा और राज ने धमकी दी कि यहां से चले जाओ वरना ठीक नहीं होगा और मैं डर के कारण अपने घर आ गया। पुष्पेंद्र की शिकायत पर रनेह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।