उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में स्थित गिरिराज पर्वत को करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र माना जाता हैं। लेकिन अभी हाल ही में उससे जजुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि गिरिराज पर्वत की शिलाओं को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ये बिक्री एक कंपनी लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स द्वारा की जा रही है। इस कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी इंडिया मार्ट पर बकायदा विज्ञापन भी डाला है। जिसके बाद इस शिला की कीमत 5 हजार रुपए रखी है।
बता दे, कंपनी ने नेचुरल गिरी गोवर्धन शिला गोवर्धन स्टोन गिरिराज कृष्ण शिला नाम लिखा है। बताया जा रहा है कि गिरिराज शिला की एक तस्वीर भी लगाई गई है और इसकी कीमत 5,175 रुपए रखी गई है। बता दे, इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर साधु-संतों और ब्रजवासियों ने देखा तो उनमें आक्रोश पनपने लगा है। इस विज्ञापन के बाद लोगों ने गोवर्धन थाना का घेराव कर हंगामा किया। इसको लेकर परिक्रमा में रह रहे दीनबंधु दास महाराज ने बताया कि गिरिराज जी महाराज हम सभी साधु संतों और ब्रजवासियों के इष्ट हैं।
धार्मिक ग्रन्थों में लिखा हुआ है कि गिरिराज जी की शिला को गिरिराज तलहटी से बाहर ले जाना निषिद्ध है। इसके अलावा इसको आस्था से खिलवाड़ बताते हुए कंपनी मालिक और कंपनी के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की गई है। वहीं लोगों का कहना है कि सोशल साइट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए गोवर्धन पर्वत को बेचे जाने की कोशिश की जा रही है।
गोवर्धन शिला की कीमत लगाकर उसे खुलेआम बेचा जा रहा है। ऐसे लोग हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। साथ ही संतों का कहना है आए दिन देश में हिन्दू भावनाओं के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है। कभी हिन्दू देवी-देवताओंं को लेकर कोई अभद्र टिप्पणी कर देता है तो कभी कोई भगवान राम को लेकर कुछ बोल देता है। ऐसे में ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को इस ओर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।