जल्द ही ‘मैं मुलायम’ डॉन सिनेमा OTT पर होगी रिलीज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 7, 2021

मुंबई : समाजवादी पार्टी के नेता व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर बनी फिल्म ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ का ट्रेलर दर्शकन को काफी पसंद आया है, उसके बाद अब यह खबर आ रही है कि अब इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर 11 फरवरी 2021 को डॉन सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने जा रहा है।जल्द ही 'मैं मुलायम' डॉन सिनेमा OTT पर होगी रिलीजजिसको लेकर डॉन सिनेमा के संस्थापक महमूद अली बेहद उत्साहित हैं। बता दे कि हाल ही में इस फ़िल्म ने सिलीगुड़ी में आयोजित एवरेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में तीन अवार्ड भी जीते हैं। जानकारी के मुताबिक फ़िल्म की निर्मात्री मीना सेठी मंडल हैं। इस फ़िल्म में अमित सेठी ने मुलायम सिंह के किरदार को जीवंत किया है।


यह फ़िल्म मुलायम सिंह के जीवन से जुड़ी रोचक पहलुओं के साथ उनके संघर्ष को पेश करेगी। विधानसभा चुनाव से पहले इस फिल्म की रिलीज के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।