Indore News : जब नाले में क्रिकेट खेलने उतरे सांसद लालवानी..

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 7, 2021

इंदौर : कुछ दिनों पहले जहां बदबूदार गंदा नाला बहता था वहां सांसद शंकर लालवानी अपने साथी विधायकों और प्रशासनिक अफसरों के साथ क्रिकेट खेलते नज़र आए। दरअसल, पिछले 4 सालों से भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब पांचवीं बार भी सबसे साफ शहर का तमगा पाने की तैयारी कर रहा है। Indore News : जब नाले में क्रिकेट खेलने उतरे सांसद लालवानी..इसके लिए इंदौर के नालों में मिलने वाले गंदे पानी के लिए अलग लाइन डाली गई है और नाले इतने साफ किए जा रहे हैं कि वहां क्रिकेट खेला जा सकें। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान में इंदौर लगातार 4 बार से सबसे स्वच्छ शहर है और अब हम पांचवीं बार की तैयारी कर रहे हैं।Indore News : जब नाले में क्रिकेट खेलने उतरे सांसद लालवानी..नाले में क्रिकेट खेलना अपनी तरह का देश में अनूठा आयोजन है और इसके लिए नगर निगम बधाई का पात्र है। इस मौके पर विधायक महेंद्र हार्डिया, संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल समेत कई जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी मौजूद थे।