मनीष सिसोदिया की जमानत (Manish Sisodia’s bail) याचिका पर सुनवाई आज, मिलेगी राहत या चलेगा पूछताछ का सिलसिला?

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 4, 2023
Manish Sisodia's bail

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) ने 26 फरवरी को दिल्ली के शराब घोटाले मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 27 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने सीबीआई को 5 दिन की रिमांड दे दी थी। आज कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा।

राउज एवेन्यू (Rouse Avenue) कोर्ट में आज सुनवाई

मनीष सिसोदिया की जमानत (Manish Sisodia’s bail) अर्जी पर राउज एवेन्यू (Rouse Avenue) कोर्ट में आज सुनवाई होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज 5 दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को सीधे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन उन्हें वहां से भी झटका लगा था।

CBI की पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज मनीष सिसोदिया को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। वकील ऋषिकेश ने कहा कि हमने विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष आवेदन दायर किया गया था, जिन्होंने मामले को शनिवार को सुनवाई के लिए लिस्टेड किया गया है।

Also Read – मप्र में लम्बे समय बाद मिले कोरोना के नए मामले, इंदौर में 6 और भोपाल में 2 पॉजिटिव

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने और गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। वहीं, सत्येंद्र जैन ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को अपना इस्तीफा भेज दिया था। अरविंद केजरीवाल ने अपने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया।