केंद्र सरकार की बजट घोषणा के बाद प्रदेश सरकार के पास बजट में फेरबदल करने के लिए बहुत कुछ बचता नहीं है किंतु उसके बावजूद उद्योग और व्यापार के लिए मध्य प्रदेश सरकार का 2023 का बजट कई महीनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि युवाओं महिलाओं एवं किसानों के लिए जो विशेष प्रावधान किए हैं वह सराहनीय है l
सर्वप्रथम स्किल डेवलपमेंट में युवाओं को विदेश भेजने के लिए जो सरकार ने प्रयास किया है वह सराहनीय है l इससे प्रदेश के बच्चों को सीधे नई तकनीकों को सीखने का मौका मिलेगा और इंडस्ट्री को प्रत्यक्ष फायदा होगा l महाकाल कोरीडोर के बाद दूसरे फेस में वेदांत पीठ की स्थापना से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उद्योग और व्यापार को फायदा होगा l यह इंदौर के लिए दोनों तरफ से win-win सिचुएशन है l
इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी पूरा ध्यान रखा गया है हवाई पट्टीओ के विकास के साथ ही रेलवे ओवरब्रिज तथा सड़कों के विकास के लिए जो फोन का प्रावधान किया है उससे लॉजिस्टिक्स सेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा साथ ही सपोर्ट टूरिज्म एवं हवाई पट्टी ओके विकास के द्वारा भी रोजगार में वृद्धि की जाएगी एवं आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे l
इंदौर और भोपाल मेट्रो से दोनों शहर शहर चलाएंमान एवं गतिशील होंगे साथ ही ऊर्जा विकास में भी जो फंड अलोकेशन किया इससे मध्यप्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा l
स्टार्टअप के लिए कोई नई बात नहीं की गई है ना ही मैंने फैक्चरिंग सेक्टर या सर्विस इंडस्ट्री के लिए कोई घोषणा की गई है जीएसटी को कम करने की जो मांगे थी उद्योगपति एवं व्यापारियों की उस पर भी कोई विशेष प्रावधान नहीं किए गए हैं l कुल मिलाकर चुनावी वर्ष होने की वजह से सरकार ने सभी को साधने की कोशिश की है l
Deepak Bhandari
अध्यक्ष ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट