सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम पिछले कई दिनों से सुर्खियों में चल रहा है। पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा का आयोजन 16 फरवरी से 22 फरवरी तक किया था। इस आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। ऐसे में यहां पहले ही दिन 16 फरवरी को भगदड़ जैसे हालात बन गए थे।
इस सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh festival) और शिव महापुराण कथा में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी। यहां पर श्रद्धालुओं से भारी लूटमार भी हुई थी 10 रुपए की पानी की बोतल 50-50 रुपए में बेची गई थी। खेतों में फ्रेश होने के लिए 20 रुपए लिए गए थे। ऐसे में अब पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा (Rudraksh festival) का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सीहोर वालों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं कभी सोच भी नहीं सकता कि ऐसा भी कुछ देखने या सुनने को मिलेगा।
कथावाचक पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा ने व्यासपीठ से कहा, मुझे पता नहीं था कि सीहोर वाले इतनी लूट मचाएंगे। मैं इन्हें परख नहीं पाया था। मुझे नहीं पता था कि यह लोग खेतों में फ्रेश होने के लिए ₹20 ले लेंगे। ₹10 की पानी की बोतल ₹50 में बेच देंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की अगली बार कुबेरेश्वर धाम में आपको ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।
Also Read – गृह मंत्रालय ने सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का लाइसेंस किया सस्पेंड, जानिए क्यों हुई ये कार्रवाई
पंडित प्रदीप कुमार ने आगे कहा- अगली बार आपको कुबेरेश्वर धाम पर ही सभी व्यवस्था मिलेंगी। मुझे जब इस बात का पता चला कि सीहोर वालों ने इतनी लूट मचाई है तो मुझे सुनकर बड़ा दुख हुआ। मैं कुछ बोल नहीं सकता बस कथा सुना रहा हूं। मैं सीहोर वालों का गुणगान करता था लेकिन सीहोर रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोडिंग वाहन में एक-एक सवारी से 300-300 लिए गए।
उन्होंने आगे कहा- मैं इससे बहुत दुखी हूं। मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कभी ऐसा भी कुछ सुनने को मिलेगा। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की जो नजारा अभी दिख रहा है अगला रुद्राक्ष मौसम ऐसा नहीं होगा। भले ही रुद्राक्ष वितरित ना हो पाए लेकिन तुम्हें आरो के वाटर की पूरी व्यवस्था मिलेगी। लेट बाथ की भी व्यवस्था की जाएगी। इन होटलों से बड़ा होटल बनाया जाएगा वह पूरी तरह निशुल्क रहेगा।