उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, CM केजरीवाल ने दी मंजूरी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 28, 2023

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों ने अपने इस्तीफे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजे, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिए हैं। बता दें ये दोनों नेता पिछले कुछ दिनों से विवादों के घेरे में है। जिस वजह से भाजपा पिछले कई दिनों से इन दोनों के इस्तीफे की मांग कर रही थी।

गौरतलब है, इन दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अपने इस्तीफे के लिए तैयार रहना चाहिए। वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस फैसले से दिल्ली के लाखों बच्चों के माता-पिता दुखी हैं।

Also Read : रीवा में दर्दनाक हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी बस डंपर से टकराई, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

बता दें दिल्ली सीएम केजरीवाल के बेहद खास लोगों में गिने जाने वाले सत्येंद्र जैन रेप के आरोप में लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं। हालांकि बीतें दिनों उनके जेल से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मालिश करवाते हुए नज़र आ रहे है। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दो दिन पहले ही सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। मनीष सिसोदिया नई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किया गया है।