Korean Embassy Staff Dance On Natu-Natu: बाहुबली जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अपनी फिल्म RRR के लिए लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं बता दें कि उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए है। इतना ही नहीं इस फिल्म को अब तक कई अवॉर्ड में मिल चुके हैं, खासकर करके फिल्म के चर्चित गाने नाटू-नाटू (Natu-Natu) को काफी ज्यादा पसंद किया गया है।
RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ पर अब तक लाखों में वीडियो बन चुके हैं लोग इस गाने पर थिरकते हुए नजर आते हैं पिछले दिनों ही बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह खुद इस गाने पर स्टेप को फॉलो करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे और किसी नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा साझा किया गया है।
𝐍𝐚𝐚𝐭𝐮 𝐍𝐚𝐚𝐭𝐮 𝐑𝐑𝐑 𝐃𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐂𝐨𝐯𝐞𝐫 – 𝐊𝐨𝐫𝐞𝐚𝐧 𝐄𝐦𝐛𝐚𝐬𝐬𝐲 𝐢𝐧 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚
Do you know Naatu?
We are happy to share with you the Korean Embassy's Naatu Naatu dance cover. See the Korean Ambassador Chang Jae-bok along with the embassy staff Naatu Naatu!! pic.twitter.com/r2GQgN9fwC
— Korean Embassy India (@RokEmbIndia) February 25, 2023
PM modi ने साझा किया वीडियो…
बता दें कि कोरियाई एंबेसी के स्टाफ मेंबर RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिस चली ट्विटर हैंडल एक वीडियो को रिट्वीट किया गया है। जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि कोरिया एंबेसी के स्टाफ मेंबर नाटो नाटो डांस कवर (Naatu Naatu dance cover) को आपके साथ शेयर कर खुश हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सभी स्टाफ मेंबर रामचरण और जूनियर एनटीआर के स्टेप को फॉलो कर रहे हैं। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग इस गाने पर थिरकते हुए नजर आए। लेकिन इस वीडियो की खासियत यह है कि अब विदेशों में भी इस गाने ने काफी धूम मचा रखी है।