RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ के मुरीद हुए कोरियाई एम्बेसी के स्टाफ मेंबर, PM MODI ने शेयर किया अनोखा वीडियो

Deepak Meena
Updated on:
korean embassy staff danced on Natu-natu song

Korean Embassy Staff Dance On Natu-Natu: बाहुबली जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli)  इन दिनों अपनी फिल्म RRR के लिए लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं बता दें कि उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए है। इतना ही नहीं इस फिल्म को अब तक कई अवॉर्ड में मिल चुके हैं, खासकर करके फिल्म के चर्चित गाने नाटू-नाटू (Natu-Natu) को काफी ज्यादा पसंद किया गया है।

RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ पर अब तक लाखों में वीडियो बन चुके हैं लोग इस गाने पर थिरकते हुए नजर आते हैं पिछले दिनों ही बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह खुद इस गाने पर स्टेप को फॉलो करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे और किसी नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा साझा किया गया है।

Also Read: Indore: 56 दुकान पर तंदूरी चाय की चुस्की और पोहे का स्वाद लेने पहुंचे, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़

PM modi ने साझा किया वीडियो…

बता दें कि कोरियाई एंबेसी के स्टाफ मेंबर RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिस चली ट्विटर हैंडल एक वीडियो को रिट्वीट किया गया है। जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि कोरिया एंबेसी के स्टाफ मेंबर नाटो नाटो डांस कवर (Naatu Naatu dance cover) को आपके साथ शेयर कर खुश हैं।

Also Read: Manish Sisodia Live : दोपहर 2 बजे कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी, पहले होगा मेडिकल, AAP ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सभी स्टाफ मेंबर रामचरण और जूनियर एनटीआर के स्टेप को फॉलो कर रहे हैं। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग इस गाने पर थिरकते हुए नजर आए। लेकिन इस वीडियो की खासियत यह है कि अब विदेशों में भी इस गाने ने काफी धूम मचा रखी है।