दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को CBI ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

mukti_gupta
Published on:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज नई शराब नीति से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था और घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सिसोदिया ने पहले ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और पार्टी से उनके परिवार का ख्याल करने की बात कहकर आए थे। वहीं पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी ने पूरे दिन CBI कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया।

बता दें सिसोदिया रविवार, 26 फरवरी की सुबह राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे। वहीं उन्होंने आज राजघाट पर लम्बा भाषण भी दिया था। उन्होंने कहा कि जैसै जैसे आपकी पार्टी आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे बीजेपी डरती रहेगी और मुकदमें करवाती रहेगी। मैं जेल जाने से नहीं डरता, मैं जेल चला जाऊं तो मुझ पर गर्व करना, मायूस मत होना।

Also Read : पोते को घुमाने निकले दादा को ट्रक ने मारी टक्कर, मासूम को 2 किलोमीटर तक घसीटा

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अगर उन्हें कुछ महीने जेल में भी बिताने पड़े तो परवाह नहीं। “आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है। साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि हम आपके जेल से जल्द लौटने की प्रार्थना करते हैं।