भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई। शिवराज कैबिनेट कि इस बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को मंजूरी दे दी गई है। शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के बारें में चर्चा करते हुए पूरी जानकारी दी है।
CM शिवराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, बहनों के सशक्तिकरण के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए, आज हमारी कैबिनेट ने बहुत ऐतिहासिक फैसला किया है। आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को अनुमोदित किया है। उन्होंने आगे कहा, इस योजना में किसी भी वर्ग या किसी भी जाति कि बहन हो उसे लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि बहन इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में ही करेंगी, परिवार की बेहतरी के लिए करेंगी। 23 से 60 साल उम्र की करीब एक करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। लेकिन वह अभी ₹600 मिलती है। उसमें ये राशि जोड़कर उन्हें ₹1000 न्यूनतम करेंगे। 60 साल से ऊपर की बहनों को ₹1000 मिल जाएंगे।
CM शिवराज ने आगे कहा, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आवेदन बहुत सरल है। इसके लिए बहनों को कहीं नहीं जाना है। उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी। फार्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मार्च-अप्रैल में यह आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा।
Also Read – हिंडनबर्ग वर्ग की रिपोर्ट से हिला Adani Empire, गंवाए 12 लाख करोड़
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, CM शिवराज ने 28 जनवरी को पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना लागू करने की घोषणा की थी। जिसे आज मंजूरी दे दी गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी। योजना अनुमोदित होने के बाद अब 5 मार्च को इसे लॉन्च किया जाएगा और 15 मार्च से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये महीना पेंशन मिलेगी।