ईरान की अमेरिका को खुली धमकी, कहा- डोनाल्ड ट्रम्प की करेंगे हत्या, तैयार की मिसाइल

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। ईरान ने 1,650 km तक मार करने वाली एक क्रूज मिसाइल डेवलप की है। ईरान के टॉप कमांडर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जान से मारने की धमकी दी है। ईरान डोनाल्ड ट्रम्प से बदला लेना चाहता है। ईरान के टॉप कमांडर ने कहा है कि अब उसने क्रूज मिसाइल टेक्नोलॉजी विकसित कर ली है। ईरानी एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली ने कहा है कि जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप पर मिसाइल से हमला करके बदला लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इतना ही नहीं रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीज़ादेह ने भी ईरान के एक शीर्ष ईरानी कमांडर की हत्या का बदला लेने की बात कही है। ईरान के एक कमांडर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहते हैं। इसके लिए 1,650 किलोमीटर दूर तक वार करने की क्षमता रखने वाली एक क्रूज मिसाइल तैयार करने का भी दावा किया है।

शीर्ष गार्ड कमांडर ने शुक्रवार को कहा हम जल्द ही अपे कमांडर की हत्या का बदला लेंगे। आमिर अली हाजीजादेह ने यह भी कहा कि इसी मिसाइल से डोनाल्ड ट्रंप को मार गिराया जाएगा और बदला पूरा किया जाएगा। हाजीजादेह ने कहा कि, 1,650 किमी रेंज वाली हमारी क्रूज मिसाइल को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मिसाइल शस्त्रागार में जोड़ा गया है।

Also Read – दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, यह थी वजह

आमिर अली हाजीजादेह ने कहा, खुदा ने चाहा तो हम ट्रंप को मारना चाहते हैं। पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और सुलेमानी को मारने का आदेश जारी करने वाले सैन्य कमांडरों को मार दिया जाना चाहिए। ईरानी नेताओं ने अक्सर सुलेमानी का बदला लेने के लिए मजबूत शब्दों में कसम खाई है।