इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में बीएम कालेज आफ फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (Principal Vimukta Sharma) जिंदगी की लड़ाई हार गईं। उन्होंने आज सुबह इंदौर के चोइथराम अस्पताल (Choithram Hospital) में अंतिम सांस ली। पांच दिन पहले उन्हें पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। घटना में प्रिंसिपल 80-90 प्रतिशत झुलस गईं थीं।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, विमुक्ता शर्मा को 20 फरवरी को आसुतोष श्रीवास्तव ने आग लगा दी थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन वह आज जिंदगी की जंग हार गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र आत्महत्या करने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
Also Read – MP के सीधी जिले में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर से 9 लोगों की मौत, 50 घायल
फार्मेसी कालेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा को सिमरोल थाना क्षेत्र में पेट्रोल डालकर जलाया गया था। इस मामले में आरोपित की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रिंसिपल की मौत से पहले ही आरोपित आशुतोष श्रीवास्तव पर इंदौर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने रासुका लागू कर दी। इल्जाम है कि प्रिंसिपल आसुतोष श्रीवास्तव को बी.फार्मा की मार्कशीट देने में देरी कर रही थीं।