मेघालय में बोले PM मोदी, कहा- वे कह रहे मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा- मोदी तेरा कमल खिलेगा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 24, 2023

शिलांग। मेघालय विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिलांग में एक रोड शो किया। यहां PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। PM मोदी ने एक नया नारा भी दिया- मेघालय मांगे, भाजपा सरकार। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आक्रामक सोच और भाषा वाले लोगों को देश ‘करारा जवाब’ देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं, वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है, मोदी तेरा कमल खिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने भारी संख्या में जुटने के लिए मेघालय की जनता का शुक्रिया अदा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं मेघालय में विकास कार्यों को ताकत और गति देकर प्यार का बदला चुकाऊंगा। सेंट्रल लाइब्रेरी (Central Library) से शुरू होकर ये रोड शो पुलिस बाजार तक गया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। PM मोदी ने कहा कि भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें अपना मजबूत योगदान दे रहा है।

Also Read – केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश, कहा- LG के किसी भी आदेश को न मानें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस रोड शो की तस्वीरों ने देश के कोने-कोने में आपका संदेश पहुंचा दिया है। मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं। वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि ‘मोदी तेरी कब्र’ खुदेगी। लेकिन, देश का कोना-कोना कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस रोड शो की तस्वीरों ने देश के कोने कोने में आपका संदेश पहुंचा दिया है। आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है, आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद, मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। PM मोदी के दौरे के मद्देनजर शिलॉन्ग में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। रोड शो और पुलिस बाजार पॉइंट के रास्ते में 1,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।