शिवराज सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, वृद्धावस्था पेंशन में की इतनी बढ़ोतरी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 21, 2023

शिवराज सरकार प्रदेश के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। जिसके तहत वृद्धावस्था पेंशन 1 हजार रुपये कर दी जायेगी। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज ने घोषणा करते हुए बताया कि अब प्रदेश के सभी बुजर्गों की पेंशन में लगभग 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी जायेगी। आपको बता दें इससे पहले तक प्रदेश में बुजुर्गों को 600 रुपये मिलती थी जो अब बढ़कर 1000 रुपये कर जायेगी।

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद होम पेज में आपको पेंशन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा और आप उस पर क्लिक करें। फिर अगले पेज में आपको अपना जिला, स्थानीय निकाय और समग्र आईडी जैसी जानकारी दर्ज भरनी होगी। बता दें कि सारी जानकारी देने के बाद आपको पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Also Read : ग्वालियर व्यापार मेले ने तोड़ा 100 सालों का रिकॉर्ड, इतने करोड़ का हुआ कारोबार

किसको मिलेगा इसका फायदा

वृद्धावस्था पेंशन के लिए न्यूनतम आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी एमपी वृद्धा पेंशन योजना 2022 का आपको लाभ मिल सकेगा। तथा वृद्ध व्यक्ति बीपीएल श्रेणी से संबंधित होना चाहिए और उनके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही व्यक्ति के पास कोई तिपहिया या चौपहिया वाहन है, तो वे मध्य प्रदेश वृद्ध पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए अपात्र हो जाएंगे।
मध्य प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए, व्यक्ति मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, अन्य राज्य के लोग योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं। यदि आप अन्य पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो आप मप्र वृद्धावस्था पेंशन योजना के पात्र हो सकेंगेलेकिन यदि वृद्ध नागरिक सरकारी सेवा में हैं, तो वे इस योजना को लागू नहीं कर पाएंगे।