मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है आज शिवराज कैबिनेट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए प्रदेश के सभी शराब अहाते जल्द ही बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे।
इस फैसले के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के प्रावधान कड़े किए जा रहे हैं साथ ही कैबिनेट मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया है कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास कोई भी शराब अहाते नहीं होंगे अगर होंगे भी तो उसकी दुरी को 50 मीटर बढ़ाया जा रहा है।
Also Read : Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स! 1GB डाटा के साथ मिलता है Unlimited कॉलिंग और भी बहुत कुछ
रिपोर्ट्स के अनुसार अब दुकान में बैठ कर शराब पीने की अनुमति भी किसी को नहीं दी जाएगी। आपको बता दे कि शराब को हतोत्साहित करने की दिशा में मुख्यमंत्री लगातार आगे बढ़ रहे है। इसी दिशा में उन्होंने कैबिनेट में आज कई सारे अहम फैसले लिए है और उन्होंने कहा हैं कि स्कूल, धार्मिक स्थान, हॉस्पिटल से 100 मीटर दूर होगी साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस भी रद्द होंगे।
Also Read : धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने शादी समारोह में लोगों को धमकाया, कट्टा लेकर दिखाई दबंगई!