किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की नई ट्रिक, अपनाए ये 5 तरीके

Ayushi
Published on:

राजधानी दिल्ली में हो रहे बवालों के चलते अब किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने अपनी नई ट्रिक अपनाई है। बताया जा रहा है कि दिल्‍ली में घुसने से रोकने के लिए पांच स्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुलिस द्वारा कर दी गई है। इससे पहले ऐसी सुरक्षा दिल्ली के लोगों ने शायद ही देखी होगी। बता दे, पुलिस द्वारा कंटीलें तारों से लेकर पक्‍की दीवार और सड़क पर लंबी-लंबी कीलें लगा दी गई हैं। इसकी वजह से जिससे किसान पैदल या ट्रैक्‍टर के साथ एंट्री न ले सकेंगे। तो चलिए बताते है कौनसी ट्रिक पुलिस ने अपनाई है।

सड़कों पर कीलें – गाजीपुर सहित दूसरे बॉर्डर बार्डरों पर दिल्‍ली की ओर आने वाली सड़कों पर कीलें बिछवा दी गई है। इसकी वजह से किसान अब यहां पर नहीं आ पाएंगे और आएंगे तो उन्हें दर्द का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि ये कीलें एक एक फुट तक लंबी हैं। इसे रोड खुदवा कर सीमेंट से ऐसी लगवाई हैं। इसे कोई भी तोड़ा नसकेगा। दरअसल, मोटी चादर में वैल्डिंग कराकर इन चादरों को जमीन में बिछवा दिया गया है ताक‍ि किसान के ट्रैक्‍टर किसी भी हाल में प्रवेश न कर पाएं। अगर पार करने की कोशिश करेंगे तो ट्रैक्‍टर पंचर हो जाएंगे।

दो-दो फुट मोटी दीवार – इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में दो-दो फुट मोटी कंक्रीट की दीवार बनवा दी है। जिसकी वजह से इनकी उंचाई तीन-तीन फुट हो गई है। अब ये दीवार इतनी मोटी और मजबूत बनवाई हैं क‍ि ट्रैक्‍टर की टक्‍कर से टूटे नहीं। दरअसल, 26 जनवरी को पुलिस ने कई जगह कंक्रीट के बैरीकेड लगाए थे। जिन्‍हें किसानों ने ट्रैक्‍टर मारकर साइड कर दिया था।

कंटीले तार – बता दे, बॉर्डर पर मेट्रो लाइन के किनारे लगने वाले कंटीले तार भी लगवाए गए हैं। ये इसलिए लगवाए गए हैं क्योंकि किसानी पैदल दिल्‍ली कूच करना चाहे तो भी न जा पाए।

बॉर्डर पर इंटरनेट बंद – दिल्‍ली में जिस भी बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। वहां सभी जगह पर इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जिससे किसान आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान न कर सकें।