Delhi Mayor Election की तारीख का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सामने आई नई डेट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 18, 2023
delhi mayor election delhi cm

नई दिल्ली। दिल्ली मेयर चुनाव (delhi mayor election) की तारीख का ऐलान हो गया है। दिल्ली में मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होगा। 22 फरवरी को सुबह 11 बजे MCD सदन में चुनाव होने जा रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 फरवरी को चुनाव कराने का प्रस्ताव उप राज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा था।

Delhi Mayor Election की तारीख…

अब तारीख का एलान कर दिया गया है। दिल्ली मेयर चुनाव (delhi mayor election) की एक नई डेट 22 फरवरी तय की गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दिल्ली की जनता और जनतंत्र की बड़ी जीत हुई है। एलजी को प्रस्ताव भेजा (Sent proposal to LG) है कि 22 फरवरी को मेयर का चुनाव कराया जाए। अब उस मांग पर मुहर लग चुकी है और कई रुकावटों के बाद चुनाव होने जा रहे हैं।

Also Read – दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया से फिर होगी पूछताछ, CBI ने जारी किया समन

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि, मेयर चुनाव के मामले में AAP और दिल्ली के लोगों की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत हुई है। मुझे उम्मीद है कि, जल्द ही दिल्ली की जनता को उनका नया मेयर मिल जाएगा और नया मेयर उनकी मर्जी का होगा। बता दे कि, कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया था कि 24 घंटे के अंदर चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जानी चाहिए।