नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बार फिर समन जारी किया है। इस बात की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि उन्हें दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार को अपने मुख्यालय बुलाया है।
CBI एक बार फिर से उप मुख्यमंत्री से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन भेजा है। सीबीआई ने रविवार को मनीष सिसोदिया को सीबीआई मुख्यालय में बुलाया है। जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को उनके खिलाफ ताजा उपलब्ध सबूतों के आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
सीबीआई ने कल फिर बुलाया है. मेरे ख़िलाफ़ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताक़त लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला
मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं।
मैंने जाँच में हमेशा सहयोग किया है और करूँगा.— Manish Sisodia (@msisodia) February 18, 2023
Also Read – हरदोई: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों की कार ट्राले से टकराई, दूल्हे समेत 5 लोगों की मौत
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, यह राष्ट्रीय राजधानी के लिए आबकारी नीति (excise policy) के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे ख़िलाफ़ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताक़त लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जाँच में हमेशा सहयोग किया है और करूँगा।
बता दे कि, सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ED भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। दरअसल, जांच एजेंसी ने आबकारी नीति को लेकर ‘आप’ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी थी।
Also Read – Kuno National Park Cheetah : CM शिवराज ने 12 चीतों को कूनो में छोड़ा, एक महीने तक खिलाया जाएगा भैंसे का मांस