Kuno National Park Cheetah : मध्यप्रदेश के लिए एक बार फिर आज खुशी का दिन है जहां पूरा देश आज महाशिवरात्रि का पर्व मना रहा है। शिवालय में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में एक बार फिर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि पिछले लंबे समय से चल रही प्रक्रिया आज पूरी हो चुकी है।
बता दें कि अफ्रीका से चीतों को विशेष विमान के द्वारा लाया गया है। इतना ही नहीं इसके लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया। मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थलों पर फोकस किया जा रहा है, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रहे हैं पहले भी 8 चीतों को Namibia से लाया गया था।
Also Read – केंद्र सरकार की मंजूरी, महाराष्ट्र के ‘उस्मानाबाद’ को मिलेगी नई पहचान, अब रखा जाएगा यह नाम
https://twitter.com/minforestmp/status/1626812875720507392
कहाँ रखा जाएगा Cheetahs को
जिन्हें बाड़ों में छोड़ने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंचे थे। इस बार अफ्रीका से 12 चीतों को बुलवाया गया है, जिन्हें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ा जहां उन्हें कुछ दिनों तक रखा जाएगा। बता दें दक्षिण अफ्रीका से चीतों को ग्वालियर एयरबेस लाया गया। वहां से हेलीकॉप्टर में उन्हें कूनो पहुंचाया गया।
मध्यप्रदेश में लगातार चीतों की संख्या बढ़ाई जा रही है, जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और पर्यटक भी बढ़ेगा। बता दें कि लोग दूर-दूर से मध्यप्रदेश का दीदार करने के लिए आते हैं। ऐसे में चीतों की खबर मिलने के बाद लोगों के बीच में उत्साह देखने को मिल रहा है नई पहल के बाद प्रदेश में पर्यटन बढ़ेगा और कई लोगों को इससे रोजगार भी मिलेंगे। अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। गौरतलब है कि एक महीने तक चीतों को भैंसे का मांस खिलाया जाएगा।
Also Read: इंदौर से छतरपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत, 30 से ज्यादा घायल