Mumbai: देश में कई शहरों के नाम बदले जा रहे हैं पिछले कुछ समय में बहुत से बड़े स्थानों के नाम परिवर्तित कर दिए गए हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि उस्मानाबाद (Osmanabad) शहर का नाम बदलकर धाराशिव करने को लेकर मंजूरी मिल गई है, जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी है।
इतना ही नहीं अब औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर भी प्रतिक्रिया तेज हो गई है, बताया जा रहा है कि यदि मंजूरी मिल जाती है तो औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया जाएगा। लेकिन फिलहाल इस पर अभी तक कोई मंजूरी नहीं आ पाई है। उस्मानाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर केंद्र ने राज्य सरकार को 2 फरवरी को ही जानकारी दे दी थी, जिसके बाद उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं थी।
महाराष्ट्र के "उस्मानाबाद" शहर का बदलेगा नाम।
उस्मानाबाद का नाम बदलकर "धाराशिव" करने की मंजूरी।
— Panchjanya (@epanchjanya) February 18, 2023
लेकिन फिलहाल औरंगाबाद के नाम बदलने को लेकर केंद्र की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है। बता दें कि इस विषय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसवी गंगापुरवाला और जस्टिस संदीप मार्ने की खंडपीठ ने केंद्र सरकार से इस विषय में जानकारी ली थी और दोनों शहरों के नाम बदलने को मिले प्रस्ताव के बारे में पूछा था।