विशेष विमान से 18 फरवरी को MP के कूनो नेशनल पार्क में आएंगे 12 नए चीते, जानें कहां से आ रहे इस बार

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 17, 2023

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने 72वें जन्म दिवस पर नामीबिया से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों को छोड़ा था, लेकिन अब भारत की धरती पर 12 नए चीते पहुंचने वाले हैं। इन्हें लाने के लिए विशेष विमान हिंडन एयरबेस (Special Aircraft Hindon Airbase) से उड़ान भर चुका है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में उनके बाड़ों में छोड़ेंगे।

क्षिण अफ्रीका (south africa) से 12 चीते 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में पहुंचेंगे। विमान शनिवार को चीतों को लेकर ग्वालियर (Gwalior) के राजमाता सिंधिया एयरपोर्ट (Rajmata Scindia Airport) पर लैंड करेगा और वहां से दोपहर 11.00 बजे तक तीन हेलीकाप्टर चीतों को लेकर कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे।

Also Read – MP में बुधवार से जारी डॉक्टरों की हड़ताल मंत्री के आश्वासन के बाद खत्म, बनाई जाएगी हाई पावर समिति

इन चीतों को दक्षिण अफ्रीका से यहां भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान से लाया जा रहा है। इन 12 चीतों में सात नर और पांच मादा हैं और कूनो आने वाले चीतों का यह दूसरा जत्था है। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा, “18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाएंगे। वर्तमान चीते स्वस्थ स्थिति में हैं और हम उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं। मैंने इस संबंध में आज एक बैठक भी बुलाई है।”

पीएम मोदी ने नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में आज़ाद छोड़ा था तो देश के वन्य जीवन के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत हुई थी। अब इन चीतों को नया दोस्त मिलने जा रहा है। बता दे कि, दक्षिण अफ्रीका के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल सितंबर की शुरुआत में कूनो नेशनल पार्क का दौरा किया था।