सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक जारी रुद्राक्ष वितरण महोत्सव (Rudraksh distribution festival) को स्थगित कर दिया गया है। कथा के पहले ही दिन बनी अफरा तफरी की स्थिति के बीच आयोजन समिति ने रुद्राक्ष वितरण स्थगित करने का ये निर्णय लिया है। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को भारी भीड़ के चलते हालात बेकाबू नजर आए।
रुद्राक्ष लेने के चक्कर में कई बार भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। अचानक तबीयत खराब होने से एक महिला की मौत हो गई। भोपाल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुबेरेश्वर धाम के दोनों ओर 10-10 किमी का जाम लग गया और लाखों लोग जाम में फंस गए। इसके अतिरिक्त धाम परिसर में भी रुद्राक्ष लेने के लिए कतारों में लगे लोग बुरी तरह फंस गए।
Also Read – Breaking News : कुबेरेश्वर धाम में उमड़ी लाखों की भीड़, रुद्राक्ष महोत्सव में मची भगदड़
शाम तक तबीयत बिगड़ने की शिकायत लेकर कई लोग जिला अस्पताल पहुंच चुके थे। कथा के पहले दिन गुरुवार को रुद्राक्ष लेने के लिए लाखों लोग कतार में खड़े थे. कथा स्थल पर छांव की व्यवस्था नहीं होने की वजह से हजारों लोग बीमार हो गए। भोपाल-इंदौर हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। इतना ही नहीं, पैदल चलना भी मुश्किल था।