बजट के बाद शेयर बाजार में खुशी का माहौल, सेंसेक्स में 1650 अंकों की उछाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 1, 2021
share market down

बजट की घोषणाओं के बाद बाजारों में हाथों हाथ उछाल आया है। दरअसल, वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गए बजट में दो सरकारी बैंकों का विनिवेश, LIC का IPO और बैंकों के री-कैपिटलाइजेशन से जुड़ी बजट घोषणाओं के चलते सबसे अधिक उछाल बैंकिंग और वित्त कंपनियों के शेयर में देखा गया है।

जानकारी के अनुसार, पहले सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के रुख के साथ हुई थी लेकिन बजट की घोषणा के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। बता दे, आत्मनिर्भर भारत, कोरोना काल के बाद अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने के लिए घोषणाओं के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 459.30 अंक की बढ़त के साथ 14,093.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में भी 1664 अंक तक की बढ़त रही और यह 48,004.71 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया है।

इसी के साथ कंपनियों में भी तेजी देखने को मिल रही हैं। दरअसल, सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 26 के शेयर में बढ़त रही है तो निफ्टी में भी हालात कमोबेश समान ही रहे है। इसके अलावा यहां 50 में से 45 कंपनियों के शेयर में तेजी रही है। वहीं सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा है। क्योंकि ये 11.13 प्रतिशत तक चढ़ गया है साथ ही निफ्टी पर भी बैंक का शेयर 11.43 प्रतिशत के लाभ में रहा है।