Budget 2021: चुनावी राज्यों के लिए बजट में बड़े ऐलान, खोला योजनाओं का पिटारा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 1, 2021

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण आज साल 2021-22 का बजट सांसद में पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान और घोषणा किया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने चुनावी राज्यों के लिए कई बड़ी घोषणाएं किया, जिसका सभी को इंतजार था। वित्त मंत्री चुनावी राज्यों को लेकर कई तरह की घोषणा की। आगामी चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम के लिए सरकार अपने खजाने से जमकर पैसा दिया।

सरकार ने चुनावी राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के पर ज्यादा फोकस किया। वित्त मंत्री ने चुनाव वाले राज्य बड़े राज्यों में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 2.27 लाख करोड़ का ऐलान किया। इस पोरे चुनावी घोषणाओं में खास बात यह रही कि सरकार ने बजट में बंगाल से ज्यादा ध्यान तमिलनाडु पर दिया है।

इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, ”पश्चिम बंगाल में कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट होगा। बंगाल में राजमार्ग पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बंगाल में 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा।”

इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु, केरल और असम के लिए भी बड़ी घोषणा किया। उन्होंने कहा कि ”3500 किमी नेशनल हाईवेज प्रोजेक्ट के तहत तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका कंस्ट्रक्शन अगले साल शुरू होगा। 1100 किमी नेशनल हाईवे केरल में बनेंगे। इसके तहत मुंबई-कन्याकुमारी कॉरिडोर भी बनेगा। केरल में इस पर 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। 34 हजार करोड़ रुपए असम में नेशनल हाईवेज पर खर्च होंगे।”