बीते वित्त वर्ष में कोरोना महामारी से सीख लेते हुए केंद्र सरकार ने देश के नागिरको के हेल्थ पर ध्यान दिया है। जैसे इस बार के बजट में स्वास्थ्य में सुधार को लेकर बड़े घोषणा की उम्मीद जताई जा रही ठीक वैसा ही हुआ। इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई बड़े ऐलान एवं बड़ी घोषणा किया है।
अपने इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत’ योजना की घोषणा की है। उन्होंने इस योजना के लिए 64180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि आगामी 6 वर्ष तक के लिए इस योजना के अंतर्गत खर्च करने का प्लान है। इस साथ ही सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस बार वित्त मंत्री ने कहा कि कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है।