Viral News: सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन कई मोटिवेशनल कहानियां ऐसी भी सामने आती है जो लोगों को प्रेरित करने का काम करती है। एक समय ऐसा था जब बेटियों को घर से बाहर तक नहीं निकलने दिया जाता था और उनका बहुत छोटी उम्र में ही विवाह करवा दिया जाता था। लेकिन अब समय बदल चुका है आज बेटी बड़ी से बड़ी पोजीशन पर नजर आती है। आज लड़कों के साथ बेटियों ने कई फील्ड में अपना लोहा मनवाया है।
आज हम आपको एक ऐसी मोटिवेशनल स्टोरी से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो कि उन बेटियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है जो अपने अरमानों को पूरा नहीं कर पाती है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि डीजीपी पिता को बेटी ने आईपीएस बनकर सैल्यूट किया। यह वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो को कहां पर ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Also Read: रात भर चला MP Police का एक्शन, प्रदेश में पहली बार एक साथ हुई हजारों गिरफ्तारियां
Words fail me. Received the salute from daughter @aishwarya_ips as she passed out of @svpnpahyd today. Picture courtesy @lrbishnoiips pic.twitter.com/aeHoj9msYG
— GP Singh (@gpsinghips) February 11, 2023
हर माता-पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे बड़े होकर नाम रोशन करें और बाज बेटी की आती है तो समाज क्या कहेगा लोग क्या कहेंगे बातें सामने आ जाती है। लेकिन बेटियों ने बहुत तेजी से आगे निकलने का मन बना लिया है आए दिन ऐसी कई मोटिवेशनल स्टोरी सामने आती है जिसमे देखने में आता है कि बेटी अपने माता-पिता के साथ ही देश का नाम भी रोशन कर रही है।
Also Read: Urfi Javed के खिलाफ एक्शन में मुस्लिम कम्युनिटी, जारी होगा फतवा, कब्रिस्तान में नहीं दी जाएगी जगह
बता दें कि हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो असम के पुलिस महानिदेशक डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की बेटी ips aishwarya singh का है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पिता और बेटी सावधान मुद्रा में एक दूसरे को सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं दोनों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिल रही है, यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसे आप तक तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ips बेटी का नाम ऐश्वर्या है जो पुलिस अकैडमी से पास आउट हुए है।