इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा क्लीन एयर कैटलिस्ट ने इंदौर में वायु गुणवत्ता निगरानी के लिए 03 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग (एक्यूएम) केंद्र में से शासकीय मालव कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, मोती तबेला में स्थापित एक्युएम केन्द्र का शुंभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, युएसएआईडी के कौशिक हजारिका, कुमार, अनिल सक्सेना, डब्ल्यूआरआई प्रोग्राम डायरेक्टर कुमार कुमारस्वामी और ईडीएफ चीफ एडवाइजर, इंडिया, क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट के वैज्ञानिक, आशा कार्यकर्ता, विद्यालय की छात्राऐं व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि विगत माह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में इंदौर शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने इंदौर के लिये कहा था कि इंदौर एक दौर है। जब देश के अन्य शहर व प्रदेश कोई काम को करने के लिये सोचते है तब इंदौर उसका पर कार्य कर चुका होता है, इसी कडी में इंदौर ने जब स्वच्छ भारत मिशन में सम्मिलित हुआ तो इंदौर के जागरूक नागरिको के साथ ही सहयोगी संस्थाओ के सहयोग से लगातार देश में छः बार स्वच्छता का तमगा हासिल किया। इसके साथ ही इंदौर विगत दिनो ग्रीन बॉण्ड जारी कर ग्रीन एनर्जी के लिये जो काम किया है, वह देश के अन्य शहरो के लिये नया संदेश है।
महापौर ने कहा कि इंदौर नगर निगम व क्लीन एयर कैटलिस्ट के माध्यम से आज मालवा कन्या स्कुल में निगरानी केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से मॉनिटरिंग स्टेशन ब्लेक कार्बन, कार्बन मोनोऑक्साईड, पीएम 2.5 एंड पीएम 10 को रीड कर आने वाले समय में क्लीन इंदौर, ग्रीन इंदौर की ओर आगे बढकर, एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने में भी सहयोग प्रदान करेगा, विदित हो यह प्रोजेक्ट इंदौर के अलावा इंडोनेशिया के जकार्ता और केन्या के नैरोबी शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या को दूर करने के उपायों बढ़ावा दे रहा है।
विदित हो कि इंदौर जैसे आगामी महानगरीय केंद्रों में रहने वाले लोग समग्र पर्यावरण के बारे में अधिक जागरूक हो रहे हैं और इसलिए वे जिस हवा में सांस लेते हैं, उसके बारे में जानने में रुचि रखते हैं। हम (स्वच्छ वायु उत्प्रेरक-इंदौर) शहर की परिवेशी वायु में विभिन्न प्रदूषकों की संरचना और स्तर का अध्ययन करने और समझने के लिए वायु गुणवत्ता की जानकारी एकत्र करते हैं। लक्ष्य वायु प्रदूषण के स्रोतों, लोगों के जीवन पर इसके प्रभाव को बेहतर ढंग से समझना और प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित लोगों की रक्षा करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण में सुधार के लिए वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से रणनीति तैयार करना है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करके, हम (स्वच्छ वायु उत्प्रेरक – इंदौर) वायु प्रदूषण के स्तर में प्रवृत्तियों और पैटर्न की पहचान कर सकते हैं, यह निर्धारित कर सकते हैं कि कौन से प्रदूषक सबसे अधिक प्रचलित हैं, और वायु गुणवत्ता पर मानव गतिविधियों और प्राकृतिक घटनाओं के प्रभाव का आकलन कर सकते हैं।
Also Read : Palmistry: क्या आप जानते है हथेली में बनी रेखाओं के नाम, हर रेखा के पीछे छिपा है रहस्य
क्लीन एयर कैटलिस्ट, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के सहयोग से चल रहा एक प्रोग्राम है जो वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (डब्ल्यूआरआई) और एन्वायर्नमेंटल डिफेंस फंड (ईडीएफ) के कार्यक्रम नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं की वैश्विक साझेदारी है। वायु प्रदूषण स्रोतों के बारे में सभी लोगों के बीच साझा जागरूकता जरूरी है। इससे स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए आवश्यक समाधान विकसित करने में मदद मिलती है। शहर में तीन जगह स्थापित नियामक श्रेणी के नए उपकरण स्वच्छ वायु संबंधी नीतियों को आकार देने के लिए उपयोगी डेटा प्रदान करेंगे। यह डेटा वायु प्रदूषण को रोकने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और स्वास्थ्य की रक्षा करने में मददगार होता है। निगरानी उपकरण वायु प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों संबंधी डेटा भी प्रदान करेंगे। परियोजना के पूरा होने के बाद यह उपकरण शहर को सौंपे जाने की उम्मीद है। सभी तीन साइटों पर उपकरण हवा को प्रदूषित करने वाले कणों (पार्टिकुलेट मैटर) के स्तर को मापेंगे। और सुपरसाइट पर उपकरण ब्लैक कार्बन और कार्बन मोनोऑक्साइड के स्तर की भी गणना करेंगे।
क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट वायु प्रदूषण और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषकों के जोखिम को कम करना चाहता है। यह प्रोजेक्ट इंदौर के अलावा इंडोनेशिया के जकार्ता और केन्या के नैरोबी शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या को दूर करने के उपायों बढ़ावा दे रहा है। इसके लिए डेटा के जरिये असरदार समाधान देने वाली एक अभिनव कार्यप्रणाली (डेटा-टू-इम्पैक्ट) को अपनाया गया है। इससे जलवायु, स्वास्थ्य और विकास संबंधी लाभ भी साथ-साथ हासिल होते हैं। क्लीन एयर कैटलिस्ट उन प्रदूषकों और प्रदूषण स्रोतों पर प्राथमिकता से काम करेगा जो कमजोर आबादी और महिलाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। साथ ही जलवायु को प्रभावित करने वाले प्रदूषकों और उत्सर्जक गतिविधियों से निपटने के उपायों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
उल्लेखनीय है कि क्लीन एयर कैटलिस्ट का परिचयः क्लीन एयर कैटलिस्ट, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के सहयोग से चल रहा कार्यक्रम है, जो वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (डब्ल्यूआरआई) और एन्वायर्नमेंटल डिफेंस फंड (ईडीएफ) के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं की वैश्विक साझेदारी है। 2020 में शुरू किया गया यह प्रोग्राम वायु प्रदूषण को रोकने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और लोगों की सेहत में सुधार करने वाले स्थानीय स्तर के उपायों के लिए क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। क्लीन एयर कैटलिस्ट के अन्य भागीदारों में कोलंबिया क्लाइमेट स्कूल, क्लीन एयर टूलबॉक्स फॉर सिटीज़, क्लाइमेट ऐंड क्लीन एयर कोअलीशन, इंटरन्यूज़, एमएपी- एक्यू, ओपन एक्यू और वाइटल स्ट्रेटजीज़ शामिल हैं।